Free Ambulance: अब नहीं होगा 108 का इंतजार, निःशुल्क एम्बूलेंस बनेगी ग्रामीणों के लिये जीवनदायनी, पढिये पूरी खबर
राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र जयसिंहपुरा, भांकरोटा में अब 108 एम्बूलेंस का इंतजार नहीं करना पडेगा। स्वपोषित निःशुल्क एम्बूलेंस अब ग्रामीणों के लिये जीवनदायनी बनने जा रही है। इसकी सुविधा आज से शुरू की गई है। जो सम्पूर्ण मेडिकल सुविधाओं से युक्त होगी।
राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र जयसिंहपुरा, भांकरोटा में स्वपोषित निःशुल्क एम्बूलेंस अब ग्रामीणों के लिये जीवनदायनी बनने जा रही है। इसकी सुविधा मरीजों के लिये आज से जयसिंहपुरा ग्रामीण क्षेत्र से जयपुर के किसी भी अस्पताल के लिये शुरू की गई है। यह एम्बूलेंस सभी मेडिकल सुविधाओं से युक्त होगी।
जयपुर। राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र जयसिंहपुरा, भांकरोटा में अब 108 एम्बूलेंस का इंतजार नहीं करना पडेगा। स्वपोषित निःशुल्क एम्बूलेंस अब ग्रामीणों के लिये जीवनदायनी बनने जा रही है। इसकी सुविधा मरीजों के लिये आज से जयसिंहपुरा ग्रामीण क्षेत्र से जयपुर के किसी भी अस्पताल के लिये शुरू की गई है।
युवा मण्डल विकास एवं सेवा संगठन, जयसिंहपुरा के महासचिव के साथ जनसेवक ताराचन्द रैगर ने जयसिंहपुरा, भांकरोटा में जयसिंहपुरा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लिये जयुपर के किसी भी अस्पताल में मरीजों के लिये स्वपोषित निःशुल्क एम्बुलेंस की शुरूआत की है। जिसमें ताराचन्द रैगर ने कहा कि यह एम्बूलेंस पूरी तरह निःशुल्क रहेगी, मेडिकल सुविधाओं से युक्त यह एम्बूलेंस 24 घण्टे जयसिंहपुरा पंचायत भवन पर आपके लिये तैयार खडी रहेगी। आप कभी भी किसी भी समय हैल्पलाईन नम्बर पर कॉल करके इस एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
हैल्पलाईन नम्बर पर एम्बूलेंस सुविधा
जनसेवक ताराचन्द रैगर ने कार्यक्रम में स्वपोषित निःशुल्क एम्बूलेंस की सुविधा चालू की। जिसके लिये एक हैल्पलाईन नम्बर- 9571567166 दिया गया। यह सुविधा ग्रामीणवासियों 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।
विशिष्ट अतिथियों में गोल्ड मेडिलिस्ट
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों को साफा बांध, माला पहनाकर जयपुर के आराध्य देव गोविन्ददेव जी महाराज की तस्वीर भेंट की गयी। विशिष्ट अतिथियों में अन्तरराष्टीªय गोल्ड मेडिलिस्ट एवं राजस्थान की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल रहीं जिन्होंने इस कार्य के लिये संगठन की बहुत सराहना की। साथ ही वर्तमान सरपंच नीलम मीणा, भूतपूर्व संरपच मनोज मीणा, आरएलपी कार्यकर्ता शंकर जी, संगठन के अध्यक्ष महेश शर्मा एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ गणमान्य जनता का सैलाब उपस्थित रहा।
जनसेवा के साथ घोषणाओं का अम्बार
कार्यक्रम में रहे मौजूद विशिष्ट अतिथियों में शंकर जी ने मंच पर 5100 रूपये की नगद राशि एम्बुलेंस के लिए दिए। वर्तमान सरपंच नीलम मीणा ने एम्बूलेंस ड्राईवर के लिये एक माह एवं भूतपूर्व सरपंच मनोज मीणा के साथ-साथ कमलेश शर्मा ने भी एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। इसी के साथ संगठन के अध्यक्ष महेश शर्मा ने 3 माह का वेतन तथा संगठन मीडिया प्रभारी लव शर्मा ने हमेशा के लिये एम्बूलेंस में आने वाली ऑक्सीजन सिलेण्डर के साथ मेडिकल उपकरण प्रदान करने की घोषणा की।
वृक्षारोपण कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के बाद आज हरियाली अमावस्या के पर्व पर युवा मण्डल विकास एवं सेवा संगठन, जयसिंहपुरा के अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में श्मशानघाट में अतिथियों के साथ संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर 100 पेडों का वृक्षारोपण किया।