October 7, 2024
Home »india indianews Rajasthan »india indianews दी राजस्थान अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में IMPS सुविधा शुरू, देशभर में स्थापित होंगे लगभग 5500 ATM

दी राजस्थान अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में IMPS सुविधा शुरू, देशभर में स्थापित होंगे लगभग 5500 ATM

0

दी राजस्थान अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जयपुर की 35वी वार्षिक आम सभा का शुक्रवार को आयोजन किया. बैंक पिछले 5 वर्षों से लाभ अर्जित कर रहा है. आने वाले समय में व्यापार में वृद्धि एवं नयी शाखाओं का सर्जन किया जायेगा

आम सभा आयोजन

दी राजस्थान अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जयपुर की 35वी वार्षिक आम सभा का शुक्रवार को आयोजन किया. इस अवसर पर बैंक के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए आयोजन की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष कृष्ण कुमार टाक द्वारा की गयी. उल्लेखनीय है कि के के टाक ने बताया कि बैंक पिछले 5 वर्षों से लाभ अर्जित कर रहा है. आने वाले समय में व्यापार में वृद्धि एवं नयी शाखाओं का सर्जन किया जायेगा.

IMPS सर्विस चालू

अध्यक्ष महोदय ने बताया कि बैंक ने IMPS सर्विस चालू हो गई है और इसी वर्ष UPI सर्विस भी चालू कर दिया जायेगा. इसके अलवा आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर देशभर में 5500 ATM लगाकर सेवाएं दे सकेंगे.इस वर्ष जयपुर के खजाने वाले रास्ते में एक नयी शाखा चालू की गई है. ताकि शहर के व्यापारियों को अच्छी बैंकिंग सुविधा मिल सके.

सभा के अंत में प्रबंध संचालक डॉ लीला परुषोत्तम शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed